Tuesday, June 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जिलाधिकारी ने बरहज में पीपा पुल का किया निरीक्षण, कार्य में देरी पर जताई नाराजगी

देवरिया (सू0वि0) 16 मई। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने बरहज में सरयू नदी पर निर्माणाधीन पीपा पुल का निरीक्षण किया। कार्य में देरी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी और तीन दिन के भीतर पुल का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि निर्माण में तकनीकी अड़चनें और जलस्तर में वृद्धि के कारण विलंब हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्या का तत्काल समाधान निकालते हुए दो या तीन दिनों पुल को यातायात के लिए चालू किया जाए, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने परसिया देवार व बरहज के बीच स्थित घाघरा नदी पर बने मोहन सेतु का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि परसिया देवार की ओर अप्रोच मार्ग का हिस्सा नदी की धारा में हुए कटान के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि बरहज की ओर अप्रोच कार्य पूर्ण हो चुका है।
बताया गया कि नदी की धारा में बदलाव के कारण मूल एस्टीमेट के अनुसार बनाए जा रहे अप्रोच मार्ग का हिस्सा पानी में समा गया, जिससे निर्माण कार्य बाधित हुआ। साथ ही, सेतु निगम व लोक निर्माण विभाग (PWD) के बीच समन्वय की कमी के चलते कार्य आगे नहीं बढ़ सका। अब दोनों विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर लिया गया है। पुल की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए ‘मॉडर्न स्टडी’ आई आई टी रुड़की द्वारा कराई गई है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अध्ययन रिपोर्ट प्राप्त होते ही संशोधित एस्टीमेट शासन को शीघ्र भेजी जाय। युद्धस्तर पर कार्य कर पुल का निर्माण शीघ्र पूर्ण किया जाए।

Universal Reporter

Popular Articles