जिलाधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पथरदेवा का औचक निरीक्षण
देवरिया, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज पथरदेवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी आज अपराह्न लगभग 12:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरदेवा पहुंचे सर्वप्रथम उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के विषय में जानकारी प्राप्त की। मौके पर मौजूद मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि पिछले 2 दिन से सीएचसी में किसी भी गर्भवती महिला की डिलीवरी नहीं हुई है और न ही कोई मरीज भर्ती है। इस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी को निरीक्षण में अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं कर्मचारियों की हाजिरी के लिए लगी बायोमेट्रिक मशीन भी खराब मिले, जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की और शीघ्र ही इन्हें ठीक कराने का निर्देश दिया। अस्पताल परिसर में स्थित महिला शौचालय में स्क्रेप रखा मिला जिससे प्रतीत हो रहा था कि शौचालय का उपयोग नहीं किया जाता है। इसके पश्चात डीएम ने उपस्थिति पंजिका की जांच की, जिसमें चार कर्मचारी चंद्रशेखर कुशवाहा, राजू, नदीम अख्तर तथा शमशाद अहमद अनुपस्थित मिले। इन सभी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। फील्ड में जाने वाले कर्मचारियों की आवाजाही दर्ज करने वाला मूवमेंट रजिस्टर भी नहीं मिला।
जिलाधिकारी ने दवा वितरण पंजिका, ओपीडी पंजिका का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने दवा वितरण पंजिका, ओपीडी पंजिका का भी अवलोकन किया। उन्होंने मरीज और उनके तीमारदारों से संवाद कर अस्पताल की व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एमओआईसी प्रभात रंजन सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
डीएम ने निर्माणाधीन गेस्ट हाउस का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने पथरदेवा ब्लॉक मुख्यालय के निकट भेलीपट्टी में पीडब्ल्यूडी के निर्माणाधीन गेस्ट हाउस का निरीक्षण भी किया। उन्होंने गेस्ट हाउस को गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया।