Friday, March 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

50 यूनिट रक्त से बचेगी 200 लोगों की जिंदगी -दिनेश मोदी

गोरखपुर, ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर संगठन एवं जेमिनी पैराडाइज सोसायटी के अध्यक्ष दिनेश मोदी के संरक्षण में इंदिरा बाल विहार तिराहा गोलघर पर आज सुबह 10:00 बजे से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्देश्य रक्त की कमी से किसी की जान ना जाए था। बीआरडी मेडिकल कॉलेज की टीम ने मीनाक्षी मिश्रा के नेतृत्व में रक्त का संग्रह किया बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने रक्तदान किया। सबसे बड़ी मिसाल पेश करते हुए बेतियाहाता निवासी एकता जालान,काजल जालान एवं रश्मि जालान तीनों देवरानी जेठानियों ने एक साथ रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को दो-दो सर्टिफिकेट देकर मोदी जी ने सम्मानित किया सहयोग करने वाले समस्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष नितिन जायसवाल,विवेक जी, संजय जुमनानी, रक्तवीर युवा क्लब के शिवाम्बुज पटेल आदि ने रक्तदानियों का हौसला बढ़ाया।

Universal Reporter

Popular Articles