जैमिनी पैराडाइज सोसायटी के अध्यक्ष बने दिलीप कुमार मिश्रा
गोरखपुर,(विश्वदेव सर्राफ) शहर की सबसे बड़ी सोसायटी जैमिनी पैराडाइज ,मुगलाहा के विगत 11 माह से कालातीत चल रही प्रबंधन समिति का चुनाव,माननीय रजिस्ट्रार महोदय द्वारा सरकारी आदेश से नियुक्त चुनाव अधिकारी सदर तहसीलदार श्री विकास सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ| जिसमे कुल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन किया लेकिन बाद में 2 प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने के पश्चात दिलीप कुमार मिश्रा-अध्यक्ष, मनोज कुमार वर्मा-सचिव,आनन्द कुमार अग्रवाल-उपाध्यक्ष और पारुल गुप्ता-कोषाध्यक्ष, पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए | सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सदर तहसील कार्यालय से चुनाव अधिकारी श्री विकास सिंह ने विजय का प्रमाण पत्र प्रदान किया और सोसाइटी के निवासियों एवं विजयी प्रत्याशियों के उज्जवल भविष्य की कामना की| इस चुनाव में समस्त जेमिनी परिवार (आप और हम) ने अपना पूर्ण समर्थन देते सक्रिय सहभागिता निभाई |
नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को दिनेश कुमार मोदी,संजय जुमनानी,अनिल कुमार गुप्ता,डॉ देवेश गुप्ता,डॉ रोहतास गुप्ता, के यम गुप्ता,प्रदीप अग्रवाल,संजय श्रीवास्तव,एसपी सिंह,संजय नाथ दुबे, रीतेश शाही,समीक्षक रमानी, विशाल श्रीवास्तव,सिद्धार्थ मौर्य आदि ने ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है एवं आशा व्यक्त की कि सोसाइटी के कार्यों को आप सुचारू रूप से पूरा करते रहेंगे.