उत्तरप्रदेश

डीआईजी ने कहा, दीवाली पर उचक्को पर रखें नजर, न होने पाए कोई घटना

गोरखपुर, गोरखपुर रेंज के डीआइजी जे रविंद्र गौड़ ने “जीवन एक्सप्रेस” रिपोर्टर से दीवाली त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था के बाबत  कहा कि सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि भीड़- भाड़ वाले स्थानों को चिन्हित कर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी समय के पहले लगा दी जाए क्योंकि इस त्योहार में महिलाओ को खरीददारी करने के लिए बाजारों में जाना पड़ता है और भीड़- भाड़ का फायदा उठाकर उचक्के अपने मंसूबों में सफल हो जाते हैं। किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। पटाखा लगने वाले स्थानों के आसपास फायर बिग्रेड की गाडियों की भी व्यवस्था कर ली जाय । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दीपावली त्योहार के अवसर पर जारी पटाखा धारियों के लाइसेंसी दुकानों का भौतिक सत्यापन भी करा लिये जाय। रेंज स्तर पर दीवाली पर्व पर लाइसेंस धारकों व विस्फोटक  पदार्थों के भंडारण पर मिले आंकड़े के मुताबिक  गोरखपुर रेंज में कुल 104 स्थाई लाइसेंस धारक हैं तथा 739 अस्थाई लाइसेंस धारक व 108 स्थाई  दुकानों की संख्या है, वही 739 अस्थाई दुकानो की संख्या बताई जा रही है। इस बावत संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई चेकिंग के दौरान कुल 108 दुकानों को चेक कर उन्हे हिदायत दी गई। आज अपने शिविर कार्यालय में शासन द्वारा निर्धारित किए गए समय से बैठने वाले डीआइजी श्री गौड ने उनसे मिलने आए करीब एक दर्जन से अधिक फरियादियों की समस्याओं को सुना जिसने जमीन, हिस्सा, बटवारा के मामले अधिक थे तो वही कुछ फरियादियों ने पुलिस थानो पर तैनात पुलिस कर्मियों की भी शिकायत की और कहा कि “साहब”  थानो पर मुकदमा लिखाने के लिए दौड़ाया जाता है। सभी फरियादियों की बातो को सुनकर डीआईजी ने संबधित जिलों के पुलिस कप्तानों से बात कर समस्या का निराकरण कराने के लिए कहा और यह भी कहा कि इसकी प्रगति रिपोर्ट भी भेजें।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button