Tuesday, June 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जिला अधिवक्ता एसोसिएशन गोरखपुर के महामंत्री पद के प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने किया जनसंपर्क

गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)। जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के महामंत्री पद के प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से मुलाकात की और अपने विचार साझा किए। धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा कि, अधिवक्ता हित एवं अधिवक्ता के गौरव को सुरक्षित रखने के लिए आपसी सामंजस्य और सहयोग की आवश्यकता है।
बुनियादी समस्याओं का समाधान
धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि स्वच्छ पेयजल, नालियों का रखरखाव, शौचालय और सड़कों की मरम्मत जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान आपसी सहयोग से किया जा सकता है। परिसर में बेतरतीब ढंग से रखे गए वाहनों से निजात दिलाने हेतु समुचित व्यवस्था कराया जाना तथा कलेक्ट्रेट परिसर को न्याय मंदिर के रूप में स्थापित करने हेतु यथा संभव एवं सुनियोजित ढंग से वादकारियों के हितों को सुरक्षित करने तथा वादों के दाखिलों से लेकर निर्णय तक के बीच में आ रही समस्याओं के निदान हेतु समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के दायित्वों का बोध कराते हुए यथा शीघ्र निस्तारण हेतु बाध्य करना हमारा प्रथम लक्ष्य है. अधिवक्ताओं के हितों पर किए जा रहे हैं कुठाराघातो को रोकने हेतु हर संभव प्रयास करना मेरा पुनीत कर्तव्य एवं दायित्व है, जिसे मैं आपके सहयोग और आशीर्वाद से दूर करने के लिए कटिबद्ध हूँ,मुझे आपके आशीर्वाद की आवश्यकता है. धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा कि, शासन और प्रशासन के सहयोग से आप सभी अधिवक्ताओं के आशीर्वाद स्वरूप प्राप्त मतों से विजयी होने के पश्चातमहामंत्री पद के गौरव को बनाए रखते हुए हर प्रकार से समस्याओं का समाधान करने का समुचित ढंग से प्रयास करूंगा.
सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में सक्रिय
धर्मेंद्र मिश्रा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में भी सक्रिय हैं और नारी उत्थान, महिला सशक्तिकरण, स्त्री शिक्षा, पौधारोपण और धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
विजय की उम्मीद
धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि, जिला अधिवक्ता एसोसिएशन गोरखपुर के सभी सम्मानित अधिवक्ता गण के सहयोग और आशीर्वाद से वह महामंत्री पद पर विजय अवश्य प्राप्त करेंगे। उन्होंने सम्मानित अधिवक्ता गण से अपने पक्ष में समर्थन और वोट की अपील की है।

Universal Reporter

Popular Articles