Tuesday, June 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सुरक्षा के माहौल में ही विकास और समृद्धि संभव :योगी

गोरखपुर 11 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुरक्षा के माहौल में ही विकास और समृद्धि संभव है और आज उत्तर प्रदेश के हर जिले में सुरक्षा का बेहतरीन माहौल है तोविकास की प्रक्रिया भी निरंतर आगे बढ़ रही है।

योगी रविवार दोपहर बाद गोरखपुर में कोतवाली थाना के समीप योगगुरु श्री परमहंस योगानंद जन्मस्थली स्मृति भवन. के निर्माण कार्य का भूमि पूजन और शिलान्यास करने के बाद उपस्थित जनसमूहको संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा से ही विकास की सार्थकता सिद्ध होती है ।

मुख्यमंत्री ने विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर पूर्व की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2017 केपहले सरकार के पैरेलल ;समानांतर माफिया और भ्रष्टाचारी भी थे जो शासन की योजनाओं को हड़प लेते थे ,तब किसी गरीब या व्यापारी की जमीन कब्जा कर लेना माफिया के लिए सामान्य बात थी लेकिन आज कोई कब्जा नहीं कर सकता। जबरन कब्जा करने पर लेने के देने पड़ जाएंगे। आज किसी ने बेटियों और व्यापारियों को छेड़ने की कोशिश की तो उसके लिए यमराज के घर का रास्ता खुल जाएगा।

उन्होंने ने कहा कि 2017 के बाद सुरक्षा का जो शानदार माहौल बना है उसी का परिणाम है कि प्रदेश तेजी सेआगे बढ़ रहा है और हर जिला विकासए विरासत के संरक्षण और युवाओं के रोजगार के लिए नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र बताते हुए कहा कि हाल के दिनों में पाकिस्तान के जहाज को जिस ब्रह्मोस मिसाइल ने निशाना बनाया अब वह लखनऊ में बनेगा। यही नहीं यूपी में बनने वाली तोप दुश्मन को कंपाएगी। यह प्रदेश में सुरक्षा के माहौल से ही हो पा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र की लड़ाई, हम सबकी लड़ाई होनी चाहिए। ऐसा होने पर ही आध्यात्मिक विरासत औरविकास सुरक्षित रह पाएंगे।

उन्होंने कहा कि हरेक व्यक्ति के मन में देश प्रथम, देश के प्रति समर्पण का भाव होना चाहिए। देश सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे। यदि हम इस भाव से काम करेंगे तो देश की आन, बान और शान में गुस्ताखी करने वालों के छक्के छुड़ा देंगे।

उन्होंने कहा कि हमारे जवानों के मनोबल को तोड़ने वाला कोईबयान आए तो जनता को जागरूक करने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने परमहंस योगानंद के व्यक्तित्व और योग के प्रसार में उनके वैश्विक योगदान की चर्चा करते हुएकहा कि पूर्वजों, परंपरा और विरासत से भटका व्यक्ति अंधकार की तरफ, काल की कोठरी में चला जाता है।विरासत के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित न करने वाले समाज का विकास बाधित हो जाता है। उन्होंने कहा कि योगानंदजी विरासत को सम्मान देते हुए सरकार उनकी जन्मस्थली पर योग मंदिर बना रही है।

श्री परमहंस योगानंद जन्मस्थली स्मृति भवन के भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि परमहंस योगानंद की जन्मस्थली पर स्मारक बनाने की योगी की पहल की गूंज लॉस एंजिल्स, अमेरिका तक जाएगी। योगानंद जी के अनुयायी अमेरिका समेत पूरी दुनिया में हैं और गोरखपुर में उनकी स्मृति में होने वाले पर्यटन विकास के कार्य से यहां पूरी दुनिया के लोग आएंगे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत करते हुए स्वामी ईश्वरानंद ,महासचिव योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया ने कहा कि योगी ने दुनिया भर में रहने वाले परमहंस योगानंद जी के शिष्यों.अनुयायियोंको एक तीर्थस्थान के रूप में बड़ा उपहार दिया है। परमहंस योगानंद की जन्मस्थली पर स्मारक बनवाने का निर्णय लेकर मुख्यमंत्री जी ने परमहंस योगानंद जी के अनुयायियों को प्रफुल्लित कर दिया है।

Universal Reporter

Popular Articles