उपमुख्यमंत्री ने की मुलायम सिंह के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना
लखनऊ, 02 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबियत रविवार को अचानक बिगड़ने पर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की हैै।
मौर्य ने ट्वीट कर कहा, “यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की सेहत खराब होने की मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई, मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना एवं प्रार्थना करता हूँ।”
गौरतलब है कि यादव की तबियत बिगड़ने पर आज शाम उन्हें हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पाठक ने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई, मैं प्रभु श्री राम जी से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना करता हूँ।”
इससे पहले ट्विटर पर सपा की ओर से भी बताया गया कि मुलायम की तबियत स्थिर है। सपा के ट्वीट के अनुसार, “आदरणीय नेताजी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है। वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।”
मुलायम की तबियत बिगड़ने की मीडिया रिपोर्ट आने के बाद देर शाम सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सपरिवार दिल्ली रवाना हो गये। इस बीच प्रसपा अध्यक्ष और मुलायम के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव और पुत्रवधू अपर्णा यादव पहले ही मेदांता अस्पताल में पहुंच गये थे। सपा के अन्य प्रमुख नेता भी लखनऊ से दिल्ली के लिये रवाना हो गये।