Friday, March 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अपराधियों को न्यायालयों में सजा दिलाने में देवरिया जिला प्रदेश में चौथे स्थान पर

देवरिया,08 मार्च(वार्ता) अपराधियों को न्यायालयों के माध्यम से सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश का जिला देवरिया प्रदेश में चौथे स्थान पर और गोरखपुर जोन में प्रथम स्थान पर है।
पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को यहाँ बताया कि पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन कन्विक्शन” मे देवरिया को पूरे प्रदेश में चौथा स्थान तथा जोन गोरखपुर व रेन्ज गोरखपुर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। प्रवक्ता ने बताया कि देवरिया जिले में “आपरेशन कन्विक्शन” को सफल संचालन के लिए मॉनिटरिंग देवरिया द्वारा अभियोजन कार्यालय से समन्वय स्थापित कर न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर फरवरी माह में कुल 118 प्रकरण में 175 अपराधियों को सजा दिलाया गया।
गौरतलब है कि यह उपलब्धि देवरिया पुलिस प्रशासन की तत्परता, न्यायिक प्रक्रियाओं में तेजी, मजबूत साक्ष्य प्रस्तुत करने और प्रभावी अभियोजन प्रणाली का प्रत्यक्ष परिणाम है। देवरिया पुलिस ने संगठित अपराधियों, गैंगस्टरों और गंभीर मामलों में शामिल आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की, जिससे अधिकतम मामलों में दोषियों को सजा दिलाई जा सकी।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने देवरिया पुलिस को पूरे प्रदेश में चौथा तथा जोन गोरखपुर व रेन्ज गोरखपुर में प्रथम स्थान होने पर मानिटरिंग शाखा की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा है कि उनके उत्साह वर्धन हेतु पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।

Universal Reporter

Popular Articles