कांग्रेस के अपने पुराने समर्पित लोग, समर्पित नेता कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं – प्रसाद
नयी दिल्ली, भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने आज यहां अपने निवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहाद्व “जो अपने को अपनी पार्टी से भी नहीं जोड़ सके, वो भारत जोड़ने की यात्रा पर निकले हैं।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एक दरबारी गायन होता है कि श्री राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाओ, फिर अध्यक्ष बनाओ। श्री राहुल गांधी कहते हैं कि मैं नहीं बनूंगा, बीच में वो विदेश यात्रा पर चले जाते हैं। वह पार्टी से कितना जुड़े हैं ये आप सभी जानते हैं। कांग्रेस के अपने पुराने समर्पित लोग, समर्पित नेता कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं और राहुल जी चले हैं देश जोड़ने।
श्री प्रसाद ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा उरी एवं बालाकाेट सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांग कर देश की एकता को कमजोर करने वाले श्री राहुल गांधी का सबसे खराब स्तर का पाखंड है। उन्होंने कहा कि राहुल जी आप पहले अपना घर, पार्टी जोड़ लेते तब देश जोड़ने की बात करते। ये सिर्फ इनका छलावा है और दिखावा है। ये केवल उनको दोबारा नेता बनाने की कवायद है, वह कांग्रेस से पूछना चाहेंगे कि श्री गांधी को कितनी बार लाँच रिलाँच रिलाँच करेंगे।