‘गोंड’ जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का निर्णय स्वागत योग्य – योगी
लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंड समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने के केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए गोंड समुदाय के विकास का मार्ग प्रशस्त करने वाले इस फैसले के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया है।
गौरतलब है कि प्रधधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में गोंड समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया गया। मौजूदा व्यवस्था में यह समुदाय अनुसूचित जाति में शामिल है। उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में गोंड समुदाय के लोग रहते हैं।
योगी ने ट्वीट कर कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज केंद्रीय कैबिनेट द्वारा उ.प्र. के 13 जिलों में ‘गोंड’ जाति व उसकी पांच उप-जातियों (धुरिया, नायक, ओझा, पठारी, राजगोंड) को अनुसूचित जाति से हटाकर अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का निर्णय स्वागत योग्य है। आभार प्रधानमंत्री जी।”
उन्होंने कहा, “सामाजिक न्याय हेतु कटिबद्ध आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में लिया गया यह कल्याणकारी निर्णय गोंड समुदाय के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।”