व्यापार
कच्चे इस्पात का उत्पादन सालाना रूप से 22 प्रतिशत बढ़कर 16.76 लाख टन रहा
मुंबई,जेएसडब्ल्यू स्टील का अगस्त 2022 में एकल आधार पर कच्चे इस्पात का उत्पादन सालाना रूप से 22 प्रतिशत बढ़कर 16.76 लाख टन रहा।कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि अगस्त 2021 में उसका कच्चे इस्पात का उत्पादन 13.77 लाख टन
था।जेएसडब्ल्यू स्टील ने अगस्त 2022 में 34 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 12.1 लाख टन इस्पात की चादर के रोल का उत्पादन किया जबकि एक वर्ष पूर्व इसका उत्पादन 8.99 लाख टन था। इसी तरह कंपनी ने आलोच्य माह में 3.75 लाख टन इस्पात के सरियों का उत्पादन किया, यह अगस्त 2021 में हुए 3.01 लाख टन के उत्पादन से 25 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने कहा कि कर्नाटक और ओडिशा क्षेत्रों में लौह अयस्क की कमी के कारण अगस्त 2022 में उसकी औसत क्षमता का 87.4 प्रतिशत हिस्सा उपयोग हुआ।