देश
हिमाचल विधानसभा के लिए कांग्रेस ने तीसरी सूची जारी की
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने लम्बी माथापच्ची के बाद हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चार और प्रत्याशियों की तीसरी सूची आज जारी कर दी।
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के प्रमुख मुकुल वासनिक ने कहा कि समिति के सदस्यों ने सूची को अंतिम रूप दिया है। इसके साथ ही पार्टी ने राज्य विधानसभा की 68 सीटों में से 67 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं। अब पार्टी को सिर्फ हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी का नाम तय करना है।
पार्टी ने तीसरी सूची में जिन चार उम्मीदवारों के नाम तय किये है उनमें जयसिंहपुर सीट से यादविंद्र गोमा, मनाली से भुवनेशवर गौड़, पांवटा साहिब से किरनेश जंग और किन्नौर से जगत सिंह नेगी को टिकट दिया गया है।