व्यापार
कोम्विया ने लाँच किया ब्लूमार्बल कॉपैक्ट बीएसएस
नयी दिल्ली, मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदाता कोम्विया ने वृहद, क्लाउड आधारित और 5 जी रेड्डी सॉल्यूशन ब्लूमार्बल कॉपैक्ट बीएसएस लाँच करने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह सॉल्यूशन माइक्रोसाफ्ट अजुरे, डायनमिक 365 और टीएम फोरम ओपन डिजिटल आर्किटेक्चर के लिए है। ब्लूमार्बल कॉपैक्ट बीएसएस सीएसपी को तेजी और दक्षता से काम करने में सक्षम बनाने वाला है।
इसके माध्यम से सीएसपी आधुनिक, ओपन और सुरक्षित सॉफ्टवेयर आधारित आर्किटेक्चर के माध्यम से अपनी सेवायें दे पायेंगे और अपना राजस्व बढ़ा पायेंगे।