उत्तरप्रदेश

आओ घूमें ‘ देस – परदेस ‘

धनपतगंज,( अनुश्रुत पांडे )  सुल्तानपुर में स्थित महाराणा प्रताप पी०जी० कॉलेज में आज डा ० एम. पी सिंह जी की कृति ‘देस – परदेस ‘ का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बद्रीप्रसाद सिंह जी (पूर्व पुलिस महानिरीक्षक) ने की। मुख्य वक्ता के रूप में श्री राज खन्ना जी ( वरिष्ठ पत्रकार) उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुभाष राय जी (प्रधान संपादक , जन संदेश टाइम्स) का मार्गदर्शन सभी श्रोतागणों को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन डा.धर्मपाल सिंह ( प्रोफेसर) जी ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप जलाकर हुआ। वेद वेदांग विद्यापीठ गुरुकुल आश्रम धनपतगंज के छात्रों ( अनुश्रुत जी, अनुव्रत जी, सुमित जी, विवेक जी) ने वैदिक मंगलाचरण एवं लौकिक मंगलाचरण किया तत्पश्चात सभा का आरंभ हुआ । सभा में आए सभी महानुभावों ने पुस्तक को सराहा । यह पुस्तक एक यात्रावृत्तांत है जिसमे एम.पी सिंह जी एवं दिवंगत उनकी पत्नी के साथ की गई यात्राओं का रमणीय , जानकारियों वाला वर्णन है। डा. एम.पी सिंह जी ने अपनी यह प्रथम पुस्तक अपनी पत्नी की श्रद्धांजलि में अर्पित की।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button