Tuesday, June 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह लड़कियों में रोल-मॉडल बन कर उभरीं

मुरादाबाद, 11 मई (वार्ता) भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर की गूंज देश दुनिया में सुनाई दे रही है, वहीं दूसरी ओर लड़कियों की रोल-मॉडल के रुप में युद्ध से जुड़ी प्रेस ब्रीफिंग का हिस्सा बनने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं।

आज़ उनका नाम शहर हो या देहात बच्चे बच्चे की जुबान पर रटा हुआ है ख़ासतौर से युवा वर्ग में। लोग अब अपनी ब्लैक कलर की थार व स्कार्पियो समेत एसयूवी,मल्टी यूटिलिटी व्हीकल्स समेत अन्य महंगी कारों की दोनों खिड़कियों के दोनों ओर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बड़े बड़े फोटो व आपरेशन सिंदूर प्रिंट करवाने का पेंटर को आर्डर दे रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद महानगर स्थित इंदिरा चौक के समीप मोहल्ला मक़बरा में कर्नल सोफिया कुरैशी की सगी बुआ रहती हैं।जब उन्हें कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में लोगों की राय बताई गयी तो वह फूले नहीं समाई।श्रीमती हाजरा बेगम बताती हैं कि हमें फक्र है कि उनकी भतीजी ने देश-दुनिया में अपने,वतन अपनी कौम व परिवार का नाम रोशन किया है।

हाजरा बेगम के बेटे गालिब का मुरादाबाद में पीतल और शीशे का कारोबार है। हाजरा बेगम आगे बताती हैं कि सोफिया कुरैशी का जन्म पूना में हुआ था। सोफिया के पिता सूबेदार ताज मोहम्मद कुरैशी समेत उनके तीन सगे भाई हैं।वह तीनों भाई फौज में रहे हैं। उन्हें देखकर ही सोफिया कुरैशी का बचपन से ही सेना में अफसर बनने का सपना था। बताया कि 1996-97 में उनका सेना में चयन हुआ।

उन्होंने कहा “ हमें फक्र है कि उनकी भतीजी ने देश-दुनिया में अपने परिवार,वतन व अपनी कौम का नाम ऊंचा किया है। वह आज़ मुल्क की बेटियों की रोल-मॉडल बन गई।” कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर लोगों में क्रेज़ का आलम यह है कि लोग महंगे-महंगे मल्टी यूटिलिटी व्हीकल की खिड़कियों में दोनों ओर आपरेशन सिंदूर लिखवा कर दोनों सैनिक अधिकारी बेटियों के वर्दी में फोटो बनवाने के लिए पेंटर्स को आर्डर कर रहे हैं।

Universal Reporter

Popular Articles