उत्तरप्रदेश

220 बेड के नि्र्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के कार्यों का सीएम ने लिया जायजा

बिजनौर, मुख्यमंत्री  ने रविवार को बिजनौर दौरे के दूसरे दिन निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने 220 बेड के बन रहे मेडिकल कॉलेज के नि्र्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि कब तक इसे पूरा कर लिया जाएगा तो उन्हें जनवरी 2023 तक इसे पूरा करने की जानकारी दी गई। इस पर सीएम ने अगले सत्र से कक्षाएं शुरू करने का भी निर्देश दिया। इसके पहले सीएम ने गणेश जी की पूजा-अर्चना की।इसके पूर्व सीएम ने लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पौधरोपण किया, फिर कलेक्ट्रेट सभागार में उद्यमियों संग बैठक भी की। यहां उन्होंने जनपद में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास से ही समृद्धि आएगी। जनता ने हमें समृद्धि लाने के लिए ही चुना है और हमने यह करके दिखाया। बिजनौर समेत समूचे प्रदेश का संपूर्ण विकास ही हमारा ध्येय है।
श्री योगी ने कहा कि सरकार का विकास कार्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचता रहे। इसे निरंतर ध्यान में रखना होगा। हमारी सरकार में विकास सिर्फ एक जिले या मंडल तक न रहकर समूचे प्रदेश तक पहुंचा। उन्होंने कहा कि सरकार हर जिले व मंडल के समुचित विकास के लिए कृतसंकल्पित है।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button