Tuesday, June 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

टावर पर चढ़कर युवक अपनी पत्नी को लेकर कर रहा है हाइवोल्टेज ड्रामा

गोला बाजार/ गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)।गोला थाना क्षेत्र के बघौरा चौराहा के समीप स्थित एयरटेल टावर पर बगल के बेलपार गांव निवासी एक युवक चढ़ गया और अपने पत्नी पर अनैतिक आरोप लगाते हुए उसको मौके पर बुलाने के लिए हाइवोल्टेज ड्रामा कर रहा है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड का वाहन पहुंच गया है। खबर लिखे जाने तक मौके पर पत्नी नहीं पहुंची थी और युवक टावर से नहीं उतरा है।
शनिवार दोपहर लगभग दो बजे 40 वर्षीय समरनाथ मौर्य टावर पर चढ़ गया और अपने पत्नी रीमा मौर्य पर अनेक आरोप लगाने लगा। देखते ही देखते टावर के पास लोगों की भीड़ लग गई। टावर पर चढ़े युवक का कहना है कि वह मर्चेंट नेवी में काम करता था। उसके बाद घर आकर मशरूम की खेती करता है। वह अपनी पत्नी को नर्सिंग कोर्स पढ़ाने के लिए अपनी डेढ़ बीघा जमीन बेच दिया है। पत्नी के नाम गोरखपुर में जमीन लिया है। पत्नी को रूस पढ़ने जाने के लिए पासपोर्ट भी बनवा दिया। अब वह गोरखपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में काम करती है। वह फार्मासिस्ट की परीक्षा भी दी है। जिसका रिजल्ट अभी नहीं आया है। शादी के दस साल बाद भी हमारे बच्चे नहीं हैं। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी का उसके हॉस्पिटल में काम करने वाले युवक से अनैतिक संबंध है। जिसकी शिकायत उसने मोहद्दीपुर पुलिस चौकी पर किया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जब तक मेरी पत्नी और आरोपित युवक मौके पर नहीं आ जाते तब तक मैं टावर से नहीं उतरूंगा। इस दौरान उसके भाई उसको टावर से उतारने के लिए प्रयास करते रहे लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ। खबर लिखे जाने तक कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था।

Universal Reporter

Popular Articles