उत्तरप्रदेश
मुख्यमंत्री ने लिया पीएम के कार्यक्रम स्थलों का जायजा
प्रयागराज(आरएनएस)। दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया। सभा स्थल के साथ ही संगम पर बने जेटी, पूजन स्थल के साथ ही सरस्वती कूप, किला घाट, गंगा घाट, अक्षयवट और हनुमान मंदिर कॉरिडोर का जायजा लेते हुए दर्शन पूजन भी किया। मेला कार्यालय पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ दोपहर का भोजन किया और पीएम मोदी के दौरान की गई व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। इसके बाद योगी ने सलोरी में एसटीपी का निरीक्षण किया। यहां पर काले पानी को एसटीपी के जरिए साफ करके दिखाया गया, जिसकी सीएम ने तारीफ की और संतोष व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के समय सीएम की गाड़ी में ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और नंद गोपाल गुप्ता नंदी मौजूद रहे। सीएम योगी आगे वाली सीट पर चालक के बगल बैठे रहे, जबकि पीछे वाली सीट पर केशव, नंदी और स्वतंत्रदेव बैठे रहे।
संगम और हनुमान मंदिर कॉरिडोर के साथ एसटीपी और रिवर फ्रंट का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झूंसी में छतनाग घाट पर पहुंचे। यहां की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
प्रयागराज दौरे पर आए सीएम योगी ने संगम तट पर श्री बड़े हनुमान (लेटे हनुमान) जी का दर्शन पूजन किया। भोग लगाने के बाद उन्होंने आरती उतारी। उनके साथ मंदिर के महंत बलवीर गिरि के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, स्वतंत्रदेव सिंह, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, सिद्धार्थनाथ सिंह, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी आदि मौजूद रहे। दर्शन पूजन के बाद योगी ने हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निरीक्षण किया। इसके बाद अक्षयवट पहुंचकर दर्शन पूजन करने के बाद यहां चल रहे निर्माण कार्यों और सौंदर्यीकरण का जायजा लिया।लिया।