Tuesday, March 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

रंग से परहेज करने वाले होली वाले दिन घर से न निकलें: चौधरी

संभल 06 मार्च (वार्ता) होली के अवसर पर सांप्रदायिक सदभाव बनाये रखने की अपील करते हुये संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी ने कहा कि रमजान के अवसर पर रंग से परहेज करने वाले लोगों को होली के दिन घर से नहीं निकलना चाहिये।
श्री चौधरी ने पत्रकारों से कहा “ जुमा साल में 52 बार आता है जबकि होली और ईद सिर्फ एक बार आते हैं। जैसे ईद में लोग सेवाइंयां खिला कर गले मिलते है, उसी तरह होली की बधाई लोग गले मिल कर और मिठाई खिला कर देते हैं। यदि किसी व्यक्ति को लगता है कि रंग से उसका धर्म भ्रष्ट हो जायेगा तो वह घर से बाहर न निकले और हिन्दुओं को भी चाहिये कि यदि कोई रंग डालने से मना करता है तो उस पर जबरदस्ती रंग न डाले।”
उन्होने कहा कि होली के दिन सुरक्षा बल सतर्क रहेंगे और किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ की अनुमति नहीं दी जायेगी।

Universal Reporter

Popular Articles