कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन,पर चेम्बर आफँ कामसॅ ने शोक प्रकट कर दी श्रृद्धांजलि सिंघानिया ने कहा दुनिया को हंसाने वाला सबको रुला कर चला गया
गोरखपुर,चेम्बर आफँ कामसॅ कीं एक बैठक आज संस्था के अध्यक्ष संजय सिंघानिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए सिंघानिया ने कहा की काॅमेडियन राजू श्रीवास्तव जनता के दिलों के बेताज बादशाहों थे माननीय मुख्यमंत्री परम् पूज्य योगी आदित्य नाथ जी महाराज जी के निदेशों से होने वाले गोरखपुर महोत्सव में इन्हों गजब का जलवा दिखा कर जनता को गदगद कर दिया है उक्त कार्यक्रम के दौरान हमारी उनसे मुलाकात हुई थी उस मुलाकात में उनके स्नेह से लग रहा है था की हम कितने करीबी है जबकि हमारी पहली मुलाकात थी उनकी तहजीब एवं स्नेह उनके हर शब्दों में झलक रहा था निश्चित रूप से हमारी पहली मुलाकात काफी तारीफें काबिल थी आज उनके निधन का समाचार सुन हम सब सन रह गये उनके निधन से हम सब की बहुत बडी छती हुई है जिसकी भरपाई मौजूदा समय में असंभव है उनकी कमी हमेशा सब को खलेगी उपस्थित लोगों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रख उपरोक्त आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए भगवान से यह भी प्रार्थना की गयी उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे और इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति दे भगवान उनके परिवार के लोगों को दे बैठक में आनंदगुप्ता गब्बुयादव सुनीलगुप्ता राजेन्द्रचाँदवासीया पवनसिधानिया मनोजगोयल पवनगुप्ता बिजयअग्रवाल राजूगुप्ता गोरवगुप्ता अभयनिषाद गुलजारीयादव मोहम्मदआकीब अशफाकहुसैनमेकरानी बिजयसिंघानिया रमेशकसौधन गोरवगुप्ता शैलेशबजाज सुहैबअहमद अमितगोयल श्रीनाथअग्रवाल भुवनपतिनिराला राहुल सहित कई व्यापारी मौजूद थे ।