Thursday, June 12, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सेंट्रल एकेडमी चौरी चौरा का हाई स्कूल एवं इंटर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

चौरी चौरा(राजनारायण पांडे)।मंगलवार को सीबीएसई के घोषित परीक्षा परिणाम में सेंट्रल एकेडमी चौरी चौरा का हाई स्कूल एवं इंटर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा 12 में 95 प्रतिशत अंकों के साथ कसक जायसवाल ने विद्यालय सहित चौरी चौरा क्षेत्र में टॉप किया, साथ ही साथ श्रेयशी रावत 93.6 प्रतिशत, प्राची पटेल 92.6 प्रतिशत, साक्षी जायसवाल 90 प्रतिशत, नताशा गुप्ता 86.2 प्रतिशत, बिपुल त्रिपाठी 85.4 प्रतिशत, हरिओम सिंह 84 प्रतिशत, सुप्रिया शर्मा 83.8 प्रतिशत, अंशिका निगम 83.2 प्रतिशत, आकृति जायसवाल 82.8 प्रतिशत, मुस्कान कुमारी 80 प्रतिशत, रिद्धिमा द्विवेदी 77.8 प्रतिशत, स्नेहा जायसवाल 74.6 प्रतिशत, विश्व संस्कृति सर्राफ 74.2 प्रतिशत, सहित तमाम छात्र – छात्राओं ने अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त करके विद्यालय का मान बढ़ाया है। इसी प्रकार हाई स्कूल में आर्यन मोदनवाल 90.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया,अभिनव जायसवाल 84 प्रतिशत, आशुतोष कुमार 83 प्रतिशत, नमन जायसवाल 82 प्रतिशत, पंकज यादव 81.2 प्रतिशत, श्रेयांश द्विवेदी 80.4 प्रतिशत, अरुण कुमार गुप्ता 80.2 प्रतिशत, अंजलि गुप्ता सहित तमाम छात्र – छात्राओं ने भी अच्छे अंकों के साथ सफलता का परचम लहराया। छात्र – छात्राओं की सफलता पर विद्यालय के निदेशक सृंजय कुमार मिश्रा, निर्देशिका अनुराधा मिश्रा, सहायक निदेशक अमन आकाश मिश्रा व प्रधानाचार्य संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए उनका मुंह मीठा कराया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

Universal Reporter

Popular Articles