Tuesday, March 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

गोरखपुर शिक्षा महोत्सव पर कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मे मना उत्सव

गोरखपुर (दिनेश चंद मिश्रा)।शिक्षा महोत्सव के अन्तर्गत कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवपुर करमहवा कैंपियरगंज गोरखपुर में शारदा संगोष्ठी,मेगा पीटीएम एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरन करमहवा कैम्पियरंगज के कुछ प्राथमिक विद्यालय भी सम्मलित रहें।कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी कैम्पियरगंज रोहित पाण्डेय ,एडीओ पंचायत राज नीरज गुप्ता,ब्लाक मंत्री परवेज आलम,ग्राम प्रधान अंगद,ग्राम विकास अधिकारी दुर्गेश यादव एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं के अभिभावकों आदि भारी संख्या मे लोगों कि उपस्थित रही।आयोजित शारदा संगोष्ठी,मेगा पीटीएम एवं वार्षिकोत्सव का उद्देश्य जनमानस मे शिक्षा के बढ़ावा व नवाचार का प्रचार प्रसार कर जागरुकता संदेश देना रहा।सम्बोधन मे एडीओ पंचायत राज नीरज गुप्ता ने बच्चों के अभिभावकों से समयानुसार स्कूल भेजने व स्कूल द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों मे सत प्रतिशत उपस्थित रहने कि बात कही तथा शिक्षा के महत्व को गाँव गाँव तक पहुँचाकर शिक्षकों के प्रयास को सार्थक करने मे सहयोग प्रदान करने कि इच्छा प्रकट किये, जिससे विद्यालय अपने क्षेत्र मे एक अलग पहचान स्थापित कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. रजनीश कुमार सिंह ने सभी अतिथि गणमान्य का माल्यार्पण कर स्वागत किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन अध्यक्ष डॉ.आशुतोष मिश्रा द्वारा किया गया। स्वागत मे विशेष रुप से विद्यालय परिवार के मोहम्मद फिरोज अख्तर, श्रीमती नीलिमा गौड़ एवं राजाराम सिंह के द्वारा माल्यार्पण एवं वेज अलंकरण कर किया गया ।

Universal Reporter

Popular Articles