मिलजुल कर आपसी भाईचारे व सद्भाव के साथ मनाए त्योहार: डीएम
देवरिया, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में दशहरा, ईद-ए-मिलाद/बारावफात, गुरुनानक जयंती, महर्षि वाल्मीकि जयंती सहित आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के माहौल में मनाये जाने के दृष्टिगत पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षागृह में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पर्व एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मिलजुल कर मनाये जाने की परम्परा रही है। उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए हम सब इस बार भी दुर्गापूजा का त्योहार, मूर्तियों का विसर्जन एवं आने वाले बारावफात त्योहार को भी शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से मनाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों को मनाये जाने के दौरान आम जनमानस की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। शासन के निर्देशों के क्रम में दुर्गापूजा पांडालों को सड़कों पर न लगाया जाए। पांडाल की वजह से आमजन को आवाजाही में किसी भी तरह की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
डीजे एवं अन्य ध्वनि यंत्रो को निर्धारित ध्वनि सीमा के अंतर्गत ही बजाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। शांति, सुरक्षा, कानून व्यवस्था, त्योहारों का मूल उद्देश्य भंग करने अथवा किसी भी अन्य तरीके से जैसे-व्हाट्सस्एप, फेसबुक, इन्स्टाग्राम व अन्य किसी सोशल मीडिया पर भ्रामक टिप्पणी करने या किसी भी तरह का अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध त्वरित एवं सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त मूर्ति विसर्जन स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है। मूर्ति विसर्जन स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने दुर्गा पूजा समितियों से मूर्तियों के विसर्जन के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मूर्तियों के निर्माण में प्लास्टर ऑफ पेरिस एवं केमिकल रंगों का प्रयोग न हो। मूर्ति विसर्जन के पश्चात जल प्रदूषण को रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है। प्रतिमा निर्माण में प्राकृतिक सामग्रियों का प्रयोग किया जाए।
जिलाधिकारी ने नवरात्रि पर्व सहित अन्य त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे बिजली, पानी, साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नवरात्रि के दौरान विद्युत व्यवस्था की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राघवनगर सहित ऐसे सभी स्थलों को चिन्हित कर लिया जाए जहाँ मूर्ति विसर्जन के दिन बिजली के लटकते तारों से समस्या हो सकती है। नगर पालिका एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को नगर
क्षेत्रों में तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि त्योहारों के दौरान सभी संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए जाएंगे। पांडालों एवं रामलीला मंचन स्थलों के निकट पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।
उन्होंने शांति व्यवस्था बनाये रखने में दुर्गापूजा समितियों से भी सहयोग करने का अनुरोध किया। पुलिस अधीक्षक ने त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति की ऊंचाई ज्यादा न रखें, डीजे पर अश्लील गाने न चलाएं एवं शांति के साथ मूर्तियों का विसर्जन करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया विंग पूरी तरह से सक्रिय रहेगी। शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मूर्ति विसर्जन स्थल पर गोताखोर तैनात किए जाएंगे।
इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजेश सोनकर, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम रुद्रपुर ध्रुव शुक्ला, एसडीएम भाटपाररानी संजीव उपाध्याय, एसडीएम बरहज गजेंद्र सिंह, एसडीएम सलेमपुर अरुण कुमार, सीओ श्रीयश त्रिपाठी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।