8 नवंबर को होगा बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में मेगा लीगल कैम्प का आयोजन – सीडीओ
गोरखपुर, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना ने बताया है कि 8 नवम्बर को बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में मेगा लीगल कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें केन्द्र व राज्य सरकार की संचालित योजनाओ से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के साथ ही छूटे हुए लाभार्थियों का चयन कर उनका पंजीकरण किया जायेगा सभी सम्बंधित विभाग अपनी अपनी विभागीय योजनाओं के स्टाल लगायेगे। उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय योजनाओ के सम्बंध में अधिकारी गण जन जागरूकता के दृष्टिगत व्यापक प्रचार प्रसार कराये ताकि योजना का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहंुचे और पात्र लाभार्थी लाभान्वित हो सके। उक्त निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने कलेक्टेªट सभागार में आयोजित मेगा लीगल कैम्प के आयोजन की सफलता हेतु सम्बंधित अधिकारियो के साथ बैठक करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंन यह भी बताया कि जन सुविधा के दृष्टिगत सभी तहसीलों में प्री-मेगा लीगल कैम्प का आयोजन किया जायेगा जिसकी तहसीलवार तिथि निर्धारित की गयी है जिसके अनुसार 3 नवम्बर को कैम्पियरगंज, 4 नवम्बर को 11 बजे से पिपराइच में सदर तहसील का तथा 2 बजे से सहजनवां, 5 को बांसगांव, 6 नवम्बर को 11 बजे गोला तथा 1 बजे से खजनी में कैम्प आयोजित होगा। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्धारित तिथियों में मेगा लीगल कैम्प आयोजित कर अधिक से अधिक लोगो को कैम्प का लाभ दिलाये। कैम्प में तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेगे। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियो को निर्देश दिये है कि वे प्री-मेगा लीगल कैम्प का आयोजन अपनी निगरानी में सम्पन्न कराये। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि कैम्प में विभागीय स्टाल लगाये जाने के साथ ही पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जाये। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने कहा कि योजनाओ की शतप्रतिशत सफलता हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए जन जागरूकता लाई जाये ताकि पात्र जन उससे लाभान्वित हो सके और कैम्प में सभी विभागो की उपस्थिति अनिवार्य है उन्होंने मेगा लीगल कैम्प/प्री-मेगा लीगल कैम्प की शतप्रतिशत सफलता हेतु सभी सम्बंधित अधिकारियों का सहयोग की अपेक्षा की है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पुरूषोत्तम दास गुप्ता ने बताया कि 12 नवम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होगा। जिसमें अधिक से अधिक वादो के निस्तारण पर बल देते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत की शतप्रतिशत सफलता हेतु सभी सम्बंधित अधिकारियों की अपेक्षा व्यक्त की। इस अवसर पर सीडीओ संजय कुमार मीना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवेन्द्र कुमार, सीडीओ संजय कुमार मीना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता एसडीएम कैंपियरगंज पंकज दीक्षित एसडीएम सहजनवा सुरेश राय एसडीएम चौरीचौरा शिवम सिंह एसडीएम खजनी सिद्धार्थ पाठक एसडीएम बासगांव कुंवर सचिन सिंह एसडीएम गोला रोहित मौर्य सदर तहसील दार विकास सिंह तहसीलदार चौरीचौरा नीलम तिवारी सहित जनपद के समस्त तहसीलदार गण तथा विभिन्न विभागो के सम्बंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।