Friday, March 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएगा कैट

वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएगा कैट

नयी दिल्ली 02 मार्च (वार्ता) कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने “वन नेशन, वन इलेक्शन” (एक राष्ट्र, एक चुनाव) को लेकर राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करने की घोषणा की है।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने रविवार को बताया कि इस अभियान के तहत देशभर में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के माध्यम से संगोष्ठियां, वर्कशॉप और संवाद सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें चुनाव सुधारों, आर्थिक प्रभाव और समाज तथा व्यापार जगत पर सकारात्मक प्रभाव जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।

वहीं, कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से देश की आर्थिक प्रगति बाधित होती है, सरकारी नीतियों का कार्यान्वयन धीमा हो जाता है और व्यापारिक गतिविधियों पर नकारात्मक असर पड़ता है। यदि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाएँ, तो इससे व्यापार, उद्योग और अर्थव्यवस्था को स्थिरता मिलेगी। साथ ही सरकार की नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी।

कैट ने मोदी सरकार द्वारा प्रस्तावित “वन नेशन, वन इलेक्शन” (एक राष्ट्र, एक चुनाव) एक दूरदर्शी कदम बताया है और कहा है कि इससे देश में राजनीतिक स्थिरता, आर्थिक मजबूती और सुशासन को सुनिश्चित करेगा।

Universal Reporter

Popular Articles