Friday, March 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

भाजपा राज में दलित उत्पीड़न के मामले चरम पर : पुनिया

लखनऊ, 05 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राज्य में दलितों के खिलाफ बर्बरता में तेजी आयी है।
प्रदेश कांग्रेस में अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन एवं सांसद तनुज पुनिया ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में दलितों के खिलाफ बर्बरीयत बढ़ती जा रही है। सच तो यह है कि योगी सरकार में दलित होना अपराध हो गया है। एनसीआरबी के आकड़ों के मुताबिक प्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं। दिसंबर 2023 में आए आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में दलितों के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध के मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गये।
श्री पुनिया ने दलित अपराध संबंधी कई घटनाओं का हवाला देते हुये कहा कि भाजपा के शासनकाल में एक तरफ जहां दलित अपनी राजी -रोटी के लिए परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ संविधान द्वारा प्रदत्त आरक्षण पर भी इस सरकार की कुदृष्टि है। 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में जिस प्रकार आरक्षण के नियमों का उल्लंघन हुआ और कोर्ट के दो-दो आदेशों के बावजूद सरकार द्वारा उनका पालन न करना दलित एवं आरक्षण विरोधी मंशा को उजागर करता है।
उन्होने कहा कि दलितों के हितों का झूठा दावा करने वाली यह सरकार न तो उन्हें रोजगार दे पाई, न सुरक्षा दे पाई और न ही उनकी अस्मिता बचा पाई।

Universal Reporter

Popular Articles