हास्पिटल में फायरिंग कर जान लेवा हमला करने वाले 04 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया
गोरखपुर, थाना कैण्ट क्षेत्र में डी0आई0जी0 बंग्ला के सामने स्थित जे.जे. हास्पिटल के संचालक आदर्श सिंह के ऊपर असलहे से फायर करते हुए जानलेवा हमला किया गया। जिससे आमजनमानस में भय व्याप्त हो गया जिसके सम्बन्ध में थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर पर मु0अ0सं0 550/22 धारा 307/506/34 भादवि बनाम 1. सूरज सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी सोपईघाट थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर 2 राहुल शर्मा पुत्र सुनील शर्मा निवासी गाईबेला थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर 3 विशाल सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी हरिहरपुर थाना बांसगाँव जनपद गोरखपुर 4. विनय यादव पुत्र दयाशंकर यादव निवासी महादेवा थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया, जिस पर थाना कैण्ट पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दिनांक 31.07.22 को अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा इनके विरुद्ध विरुद्ध आरोप पत्र संख्या- 380/22 दिनांक 26.08.22 को मा0 न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है जो विचाराधीन न्यायालय है । विवेचना के क्रम में न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार गोरखपुर में निरूद्ध अभियुक्तण सूरज सिंह व राहुल शर्मा जिन्हे मु0अ0सं0 550/22 धारा 307/506 भादवि से सम्बन्धित आलाकत्ल बरामद करने हेतु मा0न्यायालय से अभियुक्तगण उपरोक्त को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लिया गया जिनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद नाजायज देशी पिस्टल 32 बोर व एक अदद नाजायज देशी कट्टा 315 बोर को रेल बिहार कालोनी रामगढताल से बरामद करते हुए मु0अ0सं0- 616/22 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कैण्ट गोरखपुर व मु0अ0सं0- 617/22 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कैण्ट गोरखपुर पंजीकृत कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार गोरखपुर भेज दिया गया था ।