उत्तरप्रदेश

‘कार्पेट सिटी, में कल से पहली बार कालीन मेला

भदोही, योगी सरकार के सहयोग से शहर में विकसित की गयी ‘कार्पेट सिटी, में इस सप्ताहांत कल से पहली बार कालीन मेला सजने जा रहा है।

कार्पेट सिटी में लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से बने ‘एक्सपो मार्ट, में होने वाले तीन दिवसीय कालीन मेले में दुनिया भर के लगभग 200 आयातक शिरकत करेंगे। यह मेला 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलेगा। कालीन मेले में अमेरिका, इटली और जर्मनी सहित खाड़ी देशों से लगभग दो सौ विदेशी आयातक भारत की विशिष्ट बुनकर कला के विभिन्न पहलुओं से रूबरू होंगे।

भदोही जिले में सजने वाले कालीन मेले को लेकर सीईपीसी प्रशासनिक समिति के युवा सदस्य रोहित गुप्ता ने यहां बताया कि वैश्विक मंदी व कोविड जैसी महामारी के बीच 200 विदेशी आयातकों का आना मोदी व योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि है। इस मेले में लगभग 250 करोड़ रुपये का कालीन व्यवसाय होने की उम्मीद है।

कालीन मेले का उद्घाटन केन्द्रीय वाणिज्य उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल करेंगी। सीईपीसी के सदस्य ने बताया कि इस मेले से भदोही, मिर्जापुर कालीन परिक्षेत्र के छोटे व मध्यम वर्गीय निर्यातकों को काफी लाभ होगा। उधर, पहली बार भदोही जिले में लगने वाले इस कालीन मेले में इतनी बड़ी संख्या में आ रहे विदेशी आयातकों को लेकर कार्पेट एक्सपो मार्ट में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button