व्यापार
कर्जों की मानक ब्याज दर बढ़ाई केनरा बैंक ने
नयी दिल्ली, केनरा बैंक ने बुधवार को कहा कि उसने कोष की सीमांत लागत आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) को बुधवार से बढ़ा दी।बैंक की विज्ञप्ति के अनुसार एक दिन और एक माह के कर्ज की एमसीएलआर को 6.80 फीसदी से बढ़ाकर 6.90 फीसदी कर दिया गया है। इसी तरह तीन महीने के कर्ज की एमसीएलआर 7.10 फीसदी से बढ़ाकर 7.25 फीसदी कर दी गई है।छह महीने के एमसीएलआर को 7.60 फीसदी से बढ़ाकर 7.65 फीसदी तथा एक साल के एमसीएलआर को 7.65 फीसदी से बढ़ाकर 7.75 फीसदी कर दिया गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा महंगाई पर अंकुश कड़ा करने के लिए नीतिगत ब्याज दरें बढ़ाए जाने के बाद बैंक और वित्तीय संस्थान भी अपानी ब्याज दरों में संशोधन कर रहे हैं। आरबीआई ने रेपो को अगस्त में 0.50 प्रतिशत बढ़ा कर 5.40 प्रतिशत कर दिया था। इससे बैंकों के धन की लागत बढ़ गयी है।