Tuesday, June 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

चार राज्यों की पांच विस सीटों के लिए उपचुनाव 19 जून को

नयी दिल्ली 25 मई (वार्ता) चुनाव आयोग ने गुजरात की दो और केरल , पंजाब और पश्चिम बंगाल की एक-एक विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 19 जून को कराने की रविवार को घोषणा की।

आयोग की एक विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात विधानसभा की कादी (अनुसूचित जाति) और विसावदार , केरल की
निलम्बूर , पंजाब की लुधियाना (पश्चिम) और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की अधिसूचना सोमवार 26 मई को जारी की जाएगी।

इन उपचुनावों के लिए नामांकन दो जून तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच तीन जून को की जाएगी और नामांकन पांच जून तक वापस लिए जा सकेंगे।इन सीटों पर मतदान 19 जून को कराया जाएगा और मतगणना 23 जून को करायी जाएगी।

आयोग ने कहा है कि इन रिक्त पड़ी सीटों के उपचुनाव की पूरी प्रक्रिया 25 जून तक सम्पन्न हो जाएगी।
उपचुनाव की घोषणा के साथ वहां आदर्श चुनाव संहिता लागू कर दी गयी है। ये सीटें निर्वाचित प्रतिनिधियों के निधन या इस्तीफे के कारण रिक्त है।

Universal Reporter

Popular Articles