अर्दली ग्राहक बनकर खरीदा पटाखा तब जाकर ओसामा की पकड़ी गई दुकान
गोरखपुर,(दुर्गेस)कोतवाली थाना अंतर्गत सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में 5 कुंतल से ज्यादा अवैध पटाखा पकड़ा गया। सिटी मजिस्ट्रेट के अर्दली ग्राहक बनकर नखास स्थित ओसामा पटाखे की दुकान पर खरीदारी करने पहुंचा जहां प्रोपराइटर रियाज अहमद अवैध तरीके से घनी आबादी में प्रशासन से बचते हुए पटाखा बेच रहा था जब अर्दली पटाखा खरीद लिया मोबाइल से मैसेज किया कि पटाखा मिल गया है उसके आधार पर लाव लश्कर के साथ सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह ओसामा पटाखा की दुकान पर पहुंच कर 5 कुंतल से अधिक अवैध पटाखा को बरामद कर कारवाई किया पटाखे को सीज कर दिया गया है नियमानुसार पटाखे को निस्तारित करने का कार्य किया जाएगा प्रोपराइटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए पत्र प्रेषित शासन स्तर पर किया गया जिससे एक नजीर बने और कोई घनी आबादी में अवैध तरीके से पटाखा बेचने की जुर्रत ना कर सके।