उत्तरप्रदेश
मनपसंद नम्बर लेने की बुकिंग आज से
लखनऊ, यूपी परिवहन विभाग ने जनता को अपने मनपसंद नम्बर की बुकिंग कराने की अधिसूचना जारी कर दी है। आज सुबह 10 बजे से आप घर बैठे मन चाहे नम्बर को बुक कर सकते हैं। आपके पास मनचाहे नम्बर की बुकिंग कराने के लिए 7 दिन के लिए आवेदन फार्म यूपी परिवहन की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। अधिक जानकारी के लिए आप यूपी परिवहन की साइट – http//:vahan.praivahan.gov.in/ fancynumberbid पर जा सकते हैं।