गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)।आज आनंद मार्ग मिशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन रुस्तमपुर मे किया गया जिसमें इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट (IAP) गोरखपुर ब्रांच के कन्वेंनर डा. त्रयम्बक पाण्डेय ने रक्तदान स्वयं करते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक किया. डॉक्टर त्रयंबक पाण्डेय ने बताया नियमित रक्तदान करने से हृदय रोग का खतरा कम हो सकता है, आयरन का स्तर नियंत्रित रहता है, और कैंसर का जोखिम कम होता है. यह आपको मानसिक रूप से भी स्वस्थ रखता है और एक सकारात्मक भावना पैदा करता है. उक्त मौके पर मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक की टीम द्वारा सहयोग बनाया गया ऐसे सामाजिक योगदान के लिए डा. पाण्डेय ने बताया की शहर के सभी फिजियोथेरेपिस्ट समय समय पर अपना सहयोग देंगें.उक्त मौके पर, डा. धनीराम मौर्या, श्री संजय श्रीवास्तव, मिनाक्षी मिश्रा, व अन्य लोग उपस्थित रहें।