“बीएलओ निर्वाचन आयोग के स्वरूप के रूप में साकार है, आयोग का व्यवहार है, आयोग की दृष्टि और स्वर भी है – राजीव कुमार
नयी दिल्ली, 14 सितम्बर (वार्ता) मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) के काम की सराहना करते हुए कहा है कि वे लोंगों के बीच जाकर उनसे संपर्क साधते हैं और लोकतंत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
श्री कुमार ने यहां बीएलओ के साथ सीधे संपर्क के लिए चुनाव आयोग की बीएलओ ई-पत्रिका का विमोचन करते हुए कहा कि बीएलओ जमीनी स्तर पर जाकर लोगों को चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए असाधारण काम करते हैं और उनकी इस भूमिका से लोकतंत्र को मजबूती मिलती है।
उन्होंने कहा “बीएलओ निर्वाचन आयोग के स्वरूप के रूप में साकार है, आयोग का व्यवहार है, आयोग की दृष्टि और स्वर भी है इसलिए आप सबका अत्यंत आभार है।” उनका कहना था कि बीएलओ के काम की आयोग कद्र करता है और वह जानता है कि बीएलओ एक संस्थान की भूमिका में काम करता है और घर-घर जाकर मतदाता को जागरूक बनाकर मतदान करने के लिए तैयार करता है।
चुनाव आयोग के इस आयोजना में देशभर के बीएलओ ने हिस्सा लिया जिसमें 350 बीएलओ वीडियो कांफ्रेंस के रूप में हिस्सा लिया। इसके अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली से 50 बीएलओ यहां हैबिटेट सेंटर में आयोजित सम्मेलन में शामिल हुए हैं। आयोग ने इस कार्यक्रम का अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी प्रसारण किया जिसके माध्यम से इस कार्यक्रम को करीब दस लाख बीएलओ ने देखा। बीएलओ का यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम था।