Tuesday, March 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

होली को भी भाजपा ने बनाया राजनीतिक मुद्दा : गोपाल यादव

इटावा, 11 मार्च (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के सचिव गोपाल यादव ने कहा कि रंगों के पर्व होली को भी भाजपा ने अपने फायदे के लिए राजनीतिक मुद्दा बना दिया है।
श्री यादव ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कईयों नेताओं की ओर से होली पर्व को लेकर के ऐसे ऐसे बयान दिए जा रहे हैं जिनका कतई कोई औचित्य समझ नहीं आता है लेकिन भाजपा नेताओं में रंगों के पर्व को अपने फायदे के लिए राजनीति का मुद्दा बना डाला है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह कह रहे कि जो रंग से बचना चाहता है, वह तिरपाल का हिजाब पहन ले, जिससे टोपी और शरीर ढका रहेगा । ऐसे बयान रंगों के पर्व होली पर समझ से परे नजर आ रहे है ऐसे बयानों से रंगों के पर्व होली पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
गोपाल यादव ने कहा कि भाजपा नेता हमेशा मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम करते है। यादव ने सवाल किया कि किसी मुस्लिम धर्म गुरु ने ये नहीं कहा कि हम होली नहीं खेलने देंगे बल्कि ज्यादातर जगहों पर उन्होंने अपनी नमाज का समय भी बढ़ा दिया है, किसी ने कुछ नहीं कहा लेकिन इसके बावजूद भाजपा नेता अपनी तरफ से इस तरह की बाते करके माहौल खराब करना चाहते है। तिरपाल ओर हिजाब जैसी बातें करके जबरदस्ती लोगों को उकसाने का काम किया जा रहा है, जिससे लोग भड़क जाए और माहौल खराब हो जाए, लेकिन अब लोग समझदार हो गए है वो इस तरह की बातों पर यकीन नहीं करेंगे।
उन्होने भाजपा विधायक केतकी सिंह के अस्पतालों में मुसलमानों के अलग वार्ड की मांग पर कहा कि ये उनके मानसिक रूप से बीमार होने का प्रमाण है, हमारा संविधान सभी धर्मों को समान रूप से देखता है और जब जिम्मेदार लोग इस तरह को बाते करेंगे तो ये संविधान की अवमानना है, ऐसे लोगों पर सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए।
संभल में भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव जहरीला इंजेक्शन लगाने से मौत पर गोपाल यादव ने कहा कि ये बहुत खतरनाक बात है, प्रदेश में कानून की स्थिति खराब है और इसके पीछे जो लोग है जांच कर उन पर कार्यवाही होनी चाहिए।

Universal Reporter

Popular Articles