गोरखपुर, 11 मार्च (वार्ता) उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के परिप्रेक्ष्य में जम्मूतवी स्टेशन के स्टेब्लिंग लाइन के निर्माण कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण किया जायेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि बरौनी से 16 मार्च को चलने वाली 14691 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। उन्होने बताया कि इसी पा्रकार जम्मूतवी से 14 मार्च को चलने वाली 14692 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।