नगर निगम के गो दीपक से जगमगायेगा अयोध्या दीपोत्सव
लखनऊ, गोमय दीपावली के रूप में ये दीवाली नगर निगम के लिए और भी खास हो गई है क्योंकि इस बार कान्हा उपवन में संरक्षित भारतीय नस्ल के गोवंश के गोबर से बने दीपकों को नगर निगम रविवार को अयोध्या में भगवान राम की धरती पर होने वाले दीपोत्सव में भेजने जा रहा है। नगर आयुक्त के अनुसार अयोध्या में दीपोत्सव के लिए कान्हा उपवन से 50,000 दीपकों को तैयार कर भेजा जा रहा है। इसके अलावा गोबर से बने अनेक उत्पाद जिसमें दीपक,गणेश,लक्ष्मी,कुबेर मूर्तियां एवं हवन लकड़ी आदि को आम जनमानस को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शनिवार से दीपावली तक नगर निगम द्वारा राजधानी में तीन स्थानों पर बिक्री केंद्र खोले जा रहे हंै जोकि हजरतगंज स्थित साहू सिनेमा गेट के बगल में और सहारागंज पुलिस चौकी के पास तथा सीएसआई क्लब राज भवन कॉलोनी पर कुल 3 स्टॉल उपलब्ध रहेंगे। जिस पर कान्हा उपवन में निर्मित उत्पादों को कान्हा उपवन के अपने ब्रांड कुणाल के नाम से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। गौ उत्पादों के बिक्री की दर जिसमें गोदीपक 5 से लेकर 10 रुपए तक और गो मूर्तियां 100 से लेकर 300 रुपए तक मिलेगी। वहीं,नवग्रह हवन लकड़ी 50 से 200 रुपए तक वजन के मुताबिक उपलब्ध रहेगी। इसी तरह गोनायल 50 से 250 तक वजन के अनुसार है। उक्त सभी गौ उत्पादों को कान्हा उपवन नगर निगम में संरक्षित निराश्रित गोवंश के गोबर और गौमूत्र से बनाया गया है जिसका उत्पादन एवं विपणन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। समस्त गौ उत्पादों की बिक्री से प्राप्त लाभांश गौ ग्रास के रूप में कान्हा उपवन गौशाला में संरक्षित गोवंश के भरण पोषण में उपयोग होना है।