लॉन्ग मार्च के दौरान इमरान खान पर हमला, पैर पर लगी गोली
लाहौर, 03 नवंबर (वार्ता) पूर्व प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान पर गुरुवार को गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें वह बाल-बाल बच गये।
स्थानीय जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार श्री खान पर उस समय हमला हुआ जब वह अपने लॉन्ग मार्च के दौरान लाहौर से इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहे थे।
इस दौरान हुई गोलीबारी में श्री खान को पैर में गोली लगी। हमले में कई लोग घायल हो गये हैं। हमलावर ने कंटेनर के नीचे से ऊपर की ओर गोली चलायी, जिसमें श्री खान के पैर पर गोली लगी। इस हमले में पार्टी के नेता फैसल जावेद और अहमद चट्टा भी घायल हुए।
पीटीआई के नेता फवाद चौधरी और इमरान इस्माइल ने बताया कि श्री खान के पैर में गोली लगी जिसके बाद उन्हें बुलेटप्रूफ कार में अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को भी अस्पताल ले जाया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।