छह राज्यों में विधानसभा उपचुनाव तीन नवम्बर को
![](https://chaurichauratimes.in/wp-content/uploads/2022/10/2022_10largeimg03_Oct_2022_190618377.jpg)
नयी दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, हरियाणा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और ओडिशा के सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में रिक्तियों को भरने के लिए उपचुनाव तीन नवम्बर को होगा।
चुनाव आयोग ने सोमवार को यहां बताया कि ये चुनाव महाराष्ट्र की अंधेरी पूर्व , बिहार की मोकामा और गोपालगंज , हरियाणा की आदमपुर , तेलंगाना की मुनुगोड़े , उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ और ओड़िशा की धामनगर सीट पर कराये जायेंगे।
आयोग के अनुसार इन चुनावों के लिए अधिसूचना 7 अक्टूबर को जारी की जायेगी। नामांकन दायर करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर तथा उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम 17 अक्टूबर है। इन सीटों पर मतदान 3 नवम्बर को होगा। मतगणना 6 नवम्बर को होगी और समूची चुनावी प्रक्रिया 8 नवम्बर तक पूरी कर ली जायेगी।
इन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए गत एक जनवरी तक प्रकाशित मतदाता सूची का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव के दौरान ईवीएम और वीवीपैट का भी इस्तेमाल किया जायेगा।
चुनाव के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जायेगा।