विधानसभा अनिश्चिकाल के स्थगित
लखनऊ उत्तर प्रदेश विधानसभा के वर्षाकालीन सत्र का आखिरी दिन की कार्रवाई मुख्य विपक्षी दल के बिना ही चली और जरूरी काम निपटा कर सदन अनिश्चिकाल के स्थगित कर दिया। सपा ने सदन शुरू होते ही छात्रसंघ चुनाव, महंगाई का सवाल उठाया और वाकआउट कर दिया।
शुक्रवार को सदन में दो विधेयक पास किए गए। सत्र के आखिरी में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में सपा की खाली पड़ी सीटों की ओर देखते हुए कहा कि अच्छा होता विपक्ष भी सामने होता। ऐसी कोई बात नहीं थी जिससे उन्होंने वाकआउट किया। महंगाई, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं पर सदन में अच्छी चर्चा हुई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मुद्दों पर विस्तार से बात भी की। हो सकता है कि सपा को कोई निजी एजेंडा रहा हो। सुरेश खन्ना ने सत्र को कामयाब बताते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण की जो पहल शुरू हुई उस पहल को आगे भी जारी रहना चाहिए। कांग्रेस की अराधना मिश्र, बसपा के उमाशंकर सिंह के अलावा के अपना दल एस के राम निवास वर्मा व निषाद पार्टी के संजय निषाद ने भी सदन के सफल संचालन के लिए आभार जताया।