उत्तरप्रदेश

क्या ये सब राज़ छिपा रहे हो, आप इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो – अखिलेश

लखनऊ, वरिष्ठ भाजपा नेता माैर्य ने पिछले कुछ दिनों से जारी सियासी छींटाकशी का दौर शनिवार को भी जारी रखते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सत्ता के लिए बेचैन श्री अखिलेश यादव की पार्टी सपा का लोकसभा चुनाव 2024 में खाता भी नहीं खुलेगा। यूपी और देश में मोदी लहर पहले से तेज।”

इस पर जवाबी पलटवार करते हुए अखिलेश ने योगी सरकार द्वारा मौर्य के विभागों के बजट में कटौती करने का हवाला देते हुए कसे गये तंज में यह संकेत दिया कि भाजपा की अपनी सरकार में उपमुख्यमंत्री अलग थलग पड़ गये हैं।अखिलेश ने मौर्य की एक मुस्कुराती हुयी तस्वीर ट्वीट कर शायराना अंदाज में कटाक्ष करते हुए कहा, “आप इतना जो मुस्कुरा रहे हो, आपके मंत्रालय में बजट की कटौती हो गयी, आपके मंत्रालय के विभागों में पैसा नहीं पहुँचा, टेंडर न हो पाया, क्या ये सब राज़ छिपा रहे हो, आप इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो?”

गौरतलब है कि तीन दिन पहले अखिलेश ने ट्वीट कर मौर्य को 100 विधायक लाने पर सपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बनवाने की खुली पेशकश की थी। इसके जवाब में मौर्य ने कहा कि रामभक्त और जिन्नाभक्त के बीच तालमेल करना तो दूर, किसी प्रकार की बात भी नहीं हो सकती है।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button