Tuesday, June 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

आम चुनाव के बाद स्मृति ईरानी 26 मई को आ रही है अमेठी

अमेठी 25 मई (वार्ता) पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेत्री स्मृति ईरानी लंबे अरसे बाद 26 मई सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रही है।आम चुनाव के बाद अचानक स्मृति ईरानी के अमेठी आने की खबर से सियासी हलचल तेज हो गई है। इस दौरान स्मृति ईरानी गौरीगंज के रणंजय इंटर कॉलेज मैदान पर रानी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल होगी।

उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी चंद्र मौली सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही है।

अमेठी से आम चुनाव हारने के ठीक एक साल बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद स्मृति ईरानी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रही है।इस दौरान स्मृति ईरानी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगी।कार्यक्रम स्थल पर ही पूर्व सांसद जनसभा को भी संबोधित करेंगी।कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही है।

स्मृति ईरानी के चुनाव हारने के ठीक एक साल बाद वापस आने पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त उत्साह है।भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे को लेकर अलग अलग सियासी मायने भी निकाले जा रहे है। स्मृति ईरानी चुनाव के बाद पहली बार अमेठी आ रही है। इससे कही न कही अमेठी के भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओ में एक बार फिर ऊर्जा का संचार होगा।

Universal Reporter

Popular Articles