व्यापार

23 सितंबर से शुरू होगा अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल

नयी दिल्ली, त्योहारी सीजन के मद्देनजर ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन डॉटइन का 23 सितंबर से द अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल शुरू होगा।कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसमें प्राइम मेंबर्स को अर्ली एक्सेस मिलेगा तथा 2लाख से अधिक लोकल स्टोर्स की भागीदारी होगी। पूरे भारत में सभी सेवा योग्य पिन कोड पर डिलीवरी की सुविधा ग्रेट डील, बचत, ब्लॉकबस्टर एंटरटेनमेंट, टॉप ब्रांड और छोटे एवं मध्यम बिजनेस के नए लॉन्च भी होंगे।

उसने कहा कि टॉप ब्रांडों के ग्रॉसरी, फैशन व ब्‍यूटी, स्मार्टफोन, बड़े एप्‍लांयसेस और टीवी, कंज्‍यूमर्स इलेक्ट्रॉनिक्स सहित 2000 से अधिक नए प्रोडक्‍ट लॉन्च और ऑफ़र का फायदा उठाने का भी इसमें अवसर मिलेगा। उपभोक्ता अपनी पसंदीदा भाषा में खरीदारी करे सकते हैं जो अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बांग्ला और मराठी सहित कई अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में खरीददारी का विकल्प मिलेगा।

अमेज़ॅन इंडिया के उपाध्यक्ष और कंट्री मैनेजर मनीष तिवारी ने कहा, “हम एक शानदार फेस्टिव सीजन की उम्‍मीद कर रहे हैं । इस फेस्टिव सीजन में हमारे सेलर्स और पार्टनर्स पूरे भारत में कस्‍टमर्स की सेवा करने के लिए बेताब हैं। अमेज़ॅन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल कस्‍टमर्स को इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रॉसरी, फैशन और ब्‍यूटी, रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं में भारत के सबसे बड़े सलेक्‍शन से खरीदारी करने की पेशकश करेगा। इस साल, हम लाखों सेलर्स की मदद से अपने कस्‍टमर्स की सेवा करने के लिए उत्साहित हैं, जो घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों, 2 लाख स्टोर्स शॉप्‍स के प्रोडक्‍ट, पारंपरिक कारीगरों और बुनकरों के प्रोडक्‍ट और विभिन्न स्टार्टअप के नवीन प्रोडक्‍ट ऑफर करते हैं। हम भारत के सभी सेवा योग्य पिन कोड में जल्‍दी और सुरक्षित तरीके से 2000 से अधिक नए प्रोडक्‍ट और डिलीवरी प्रोडक्‍ट लॉन्च करने के लिए लोकप्रिय ब्रांडों के साथ पार्टनरशिप करके खुश हैं। हम सेलर्स और पार्टनर्स की सफलता को अधिकतम करना जारी रखेंगे और वॉयस से खरीदारी करने के विकल्‍प के साथ अंग्रेजी सहित 8 क्षेत्रीय भाषाओं में खरीदारी की सुविधा देंगे।”

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button