12 से 18 सितंबर तक लघु बिजनेस सप्ताह शुभारंभ की अमेज़ॅन बिजनेस ने
नयी दिल्ली,भारत में परिचालन के पांच वर्ष पूर्ण होने के मौके पर अमेज़ॅन बिजनेस ने भारत में 12 से 18 सितंबर तक अपने छोटे कारोबारी ग्राहकों के लिए सप्ताह भर चलने वाले लघु बिजनेस सप्ताह के शुभारंभ की भी घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुये कहा कि इस साल भारत में एमएसएमई को सशक्त बनाने के अपने पांच साल पूरे कर लिए हैं और उन्हें उनके बिजनेस को अधिक कुशलता से चलाने में मदद की। छोटे और मझोले बिजनेस को सशक्त बनाने के पांच साल पूरे होने के मौके पर ‘स्मॉल बिजनेस वीक’ शॉपिंग इवेंट के दौरान आईटी प्रोडक्ट, ऑफिस सप्लाई व फर्निशिंग, मैंटेनेंस, रिपेयर एवं ऑपरेशन्स प्रोडक्ट, सेफ्टी इक्विपमेंट और अन्य पर ऑफर पेश किए गये हैं।
कंपनी के निदेशक सुचित सुभाष ने कहा, “भारत में अपने कारोबार के बीते पांच वर्षों में अपने ग्राहको और एमएसएमई सेलिंग पार्टनरों से मिले समर्थन के लिए हम उनका आभार प्रकट करते हैं। हम बिजनेस ग्राहकों की ओर से इनोवेशन को जारी रखेंगे और उन्हें सशक्त बनाने और उनके बिजनेस को अधिक कुशलता से चलाने के लिए नए प्रोडक्ट पेश करेंगे। हम भारत में अपनी पांचवीं वर्षगांठ मनाने के लिए ग्राहकों और विक्रता साझेदारों के साथ टॉप ब्रांडों की विभिन्न कैटेगरी के प्रोडक्टों की रेंज से चुने गए प्रोडक्टों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई डील्स और ऑफर के साथ जश्न मनाने जा रहे हैं।”