भट्ठा मालिक विरोध स्वरूप 12 से 17 सितंबर तक ईंट की बिक्री बंद रखेंगे
कुशीनगर, ईंट भट्टा मालिकों की समिति रविवार को हुई बैठक में सरकार से जीएसटी एवं कोयला मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग करते हुए एक सप्ताह तक ईंट नहीं बेचने का फैसला किया गया। जीएसटी व कोयला मूल्य वृद्धि पर ईंट भट्ठा मालिकों ने विरोध किया और उसे वापस लेने की मांग की। बैठक में तय हुआ कि सभी भट्ठा मालिक विरोध स्वरूप 12 से 17 सितंबर तक ईंट की बिक्री बंद रखेंगे।
समिति के अध्यक्ष छेदी राव ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता से भट्ठा मालिक से लेकर आमजन तक परेशान हैं। एक जुलाई से पूरे देश में भट्ठा मालिक हड़ताल पर चल रहे हैं। बावजूद सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। राव ने कहा कि जीएसटी व कोयले के दाम में चार गुना तक वृद्धि हुई है। जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है।
समिति के महामंत्री वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि बिक्री प्रभावित होने से भट्ठा पर कार्य करने वाले लगभग 70 हजार मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। बिक्री बंद करना सरकार के लिए सांकेतिक विरोध का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।