देवरिया के लाल चंद्र प्रकाश मणि का अक्षय कुमार अंतरराष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में चयन, पूर्वांचल के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर
देवरिया,(पवन गुप्ता)गुजरात में हो रहे 14 वां अक्षय कुमार अंतरराष्ट्रीय कूडो टूर्नामेंट प्रतियोगिता में देवरिया जिले के निवासी चंद्र प्रकाश मणि चयनित किए गए।
उका तरसाडिया यूनिवर्सिटी बारडोली,सूरत में हो रहे आगामी 24,25 व 26 अक्टूबर को अक्षय कुमार अंतरराष्ट्रीय कूडो टूर्नामेंट में बैतालपुर के बेलही तिवारी निवासी चंद्र प्रकाश मणि पुत्र स्व. लव कुश मणि का चयन हुआ है।
वे अंतर्राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में सीनियर भार वर्ग में 61 किलो कैटेगरी में देवरिया,उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
इस उपलब्धि का श्रेय चंद्र प्रकाश मणि ने अपने गुरुजनों, माता पिता सहित सगे संबंधियों एवं मित्रों को दिया है।
चंद्र प्रकाश मणि का कहना है कि बिना गुरु के इतनी बड़ी सफलता नहीं मिलती है। चंद्र प्रकाश मणि की इस सफलता पर पूर्वांचल के खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर है।
चंद्रप्रकाश के इस सफलता पर सूर्य तीर्थ सूर्यकुंड धाम विकास समिति, तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन, योद्धा क्लब, पर्यावरण सेना, पर्यावरण मित्र मिशन सहित प्रसार भारती के पूर्व सहायक निदेशक एवं पर्यावरण मित्र मिशन के राष्ट्रीय मुख्य संयोजक डॉ तहसीन अब्बासी,वरिष्ठ पत्रकार प्रोफेसर शैलेंद्र मणि त्रिपाठी, पूर्व मेयर डॉक्टर सत्या पांडेय, पर्यावरण कार्यकर्ता संतोष मणि त्रिपाठी,पवन गुप्ता,नसीम अंसारी, साहेब राम, अनुराग गौड़ इत्यादि ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस उत्कृष्ट समाचार से मणि परिवार,इष्ट मित्र व बेलहीं तिवारी गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है।