Sunday, July 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जातीय जनगणना के आंकड़ों पर ध्यान रखना होगा: अखिलेश

लखनऊ 16 जून (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आंकड़ों में हेरा फेरी करने का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि सभी लोगों को जातीय जनगणना के आंकड़ों पर ध्यान रखना होगा और सतर्क रहना होगा।

श्री यादव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी है। प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे में श्रद्धालुओं की मौत के आंकड़े को लेकर पूरी सरकार ने झूठ बोला। मृतकों के परिजनों को मुआवजा न देना पड़े इसलिए मरने वालों की संख्या सिर्फ 37 बतायी। सरकार ने कुंभ हादसे में मृतको का सही आंकड़ा नहीं बताया लेकिन मृतकों के परिजनों के घर पहुंच कर पैसे दिए गए। अगर भगदड़ में लोग नहीं मरे तो किस नियम के तहत पैसे दिए गए और किसके आदेश पर पैसे दिए गए। जिन लोगों ने पैसे नहीं लिए उनका पैसा किसके पास गया।

उन्होने कहा कि जो लोग इस महाकुंभ जैसे पवित्र मामले में झूठ बोल सकते है वे भरोसे के लायक नहीं है। ऐसे लोगों पर वोटर लिस्ट और जातीय जनगणना के आंकड़ों के मामले में भरोसा नहीं किया जा सकता है। भाजपा सरकार आंकड़ों में हेर-फेर करती है। सभी लोगों को जातीय जनगणना के आंकड़ों पर ध्यान रखना होगा। पूरी तरह सतर्क रहना होगा।

श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई रोकने में विफल है। हर चीज की कीमते बढ़ गयी है। सोना एक लाख रूपये से पार चला गया है। गरीब व्यक्ति अपनी बेटी की शादी कैसे करेगा। इस महंगाई में शादी-विवाह में गरीब बेटी को कुछ भी देने की स्थिति में नहीं है। क्या यही भाजपा का विकसित भारत है। क्या यही सबका साथ और सबका विकास है।

उन्होंने कहा कि भाजपा स्वतंत्र रूप से काम करने वाली संस्थाओं को अपने नियंत्रण में करना चाहती है। सारी संस्थाओं को बर्बाद कर रही है। भाजपा सरकार में हर विभाग में भ्रष्टाचार और लूट है। हर घर जल वाले विभाग में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। पानी की टंकिया हर महीने गिर रही है। इस सरकार ने बिजली व्यवस्था बर्बाद कर दिया है। अपने पूरे कार्यकाल में भाजपा सरकार ने बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए कोई काम नहीं किया। कोई पावर प्लांट नहीं लगाया। एक यूनिट भी बिजली उत्पादन नहीं बढ़ाया लेकिन अब यह सरकार गावों और शहरों की बिजली का बिल बढ़ाने जा रही है।

श्री यादव ने कहा कि अगर बिजली सस्ती नहीं होगी तो उद्योग नहीं लगेंगे। कारोबार नहीं होगा। उत्तर प्रदेश में आज जिन पावर प्लांटो से बिजली का उत्पादन हो रहा है वह पावर प्लांट समाजवादी सरकार में लगाये गये थे। अभी हाल में जिन पावर प्लांटों का उद्घाटन हुआ उनका शिलान्यास समाजवादी सरकार में हुआ था। भाजपा सरकार ने बिजली विभाग की तरह स्वास्थ्य विभाग को भी बर्बाद कर दिया है। मेडिकल कॉलेज में आधारभूत ढ़ांचा नहीं है। मानक के अनुसार प्रोफेसर, डॉक्टर और अन्य तकनीकी स्टाफ नहीं है। मरीजो को इलाज और अन्य सुविधायें नहीं मिल रही है। एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्रों को पूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। छात्र आवाज न उठाये इसके लिए सरकार ने निर्देश दिया है कि किसी छात्र को फेल न किया जाए।

उन्होने कहा कि भाजपा सरकार पीडीए की हकमारी कर रही है। नियमानुसार आरक्षण नहीं दे रही है। पीडीए के साथ हर स्तर पर अन्याय, अत्याचार कर रही है। समाजवादी पार्टी के विधायकों और नेताओं को झूठे मामलों में फंसाकर परेशान कर रही है। भाजपा सरकार में किसी को न्याय नहीं मिल रहा है। प्रयागराज में पाल समाज की बेटी को न्याय नहीं मिला। भाजपा सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री जातीय झगड़ा करा रहे है। प्रयागराज में बेटी को न्याय मिलना चाहिए।

एक सवाल के जवाब में श्री यादव ने कहा कि लड़ाई कहीं भी और किसी देश के बीच हो वह बंद होनी चाहिए। हम किसी युद्ध के पक्ष में नहीं है। हम केन्द्र सरकार से कहेंगे कि अपने देश के जो भी नागरिक युद्धग्रस्त देशों में जहां भी फंसे हुए है उन्हें वापस लाये।

Universal Reporter

Popular Articles