Thursday, June 12, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

भाजपा के एजेंडे में नौकरी राेजगार नहीं: अखिलेश

लखनऊ 29 मई (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार नौजवान विरोधी है और उसके एजेंडे में नौकरी और रोजगार नहीं है।

उन्होने कहा कि भाजपा ने कभी युवाओं और नौजवानों को हर साल दो करोड़ नौकरी रोजगार देने का वादा किया था। केंद्र की 11 और प्रदेश की 8 साल सरकार चलाने के बाद भी भाजपा पूरे कार्यकाल में नौजवानों को 2 करोड़ और रोजगार और नौकरी नहीं दे पाई। भाजपा ने युवाओं को सपने दिखाकर भावनात्मक रूप से छलने का काम किया है और अभी भी नौजवानों को छलने और झूठ बोलने से बाज नहीं आ रही है।

उन्होने कहा कि सात सालों से डीएलएड की भर्ती न निकालकर भाजपा सरकार ने साबित कर दिया है कि प्राथमिक शिक्षा उसकी प्राथमिकता ही नहीं है। सच्चाई तो ये है कि भाजपा शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी-रोज़गार जैसे बुनियादी मोर्चों पर पूरी तरह फ़ेल साबित हुई है। कुल मिलाकर भाजपा एक नाकामयाब सरकार है।

श्री यादव ने कहा कि पिछले दिनों भाजपा सरकार ने लाखों नौजवानो को 1 लाख 93 हजार शिक्षक भर्ती का शिगूफा छोडा। सरकार के सोशल मीडिया एकाउन्ट से पोस्ट किया गया। कुछ देर बाद उसे हटा दिया गया। दरअसल में भाजपा की कार्य प्रणाली यही है, इस सरकार का इतिहास जन भावनाओं से खेलने का रहा है।

Universal Reporter

Popular Articles