उत्तरप्रदेश

हवाई सफर पुनः चालू, सप्ताह में तीन दिन चलेगी फ्लाइट

कुशीनगर, 16 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली का हवाई सफर 15 दिन बाद एक बार फिर शुरू हो गया।
पहले की तरह दिल्ली से स्पाइट जेट का यात्री जहाज शनिवार को दोपहर बाद पयर्टन स्थली कुशीनगर के एयरपोर्ट पर पहुंचा। आगामी एक माह के लिए सप्ताह में तीन दिन ही हवाई सेवा बहाल रहेगी। इसके शिड्यूल में आगे परिवर्तन होगा।
कुशीनगर एयरपोर्ट के निदेशक बी प्रदीप ने बताया कि गत एक अक्तूबर से फ्लाइट बंद थी। शनिवार को दिल्ली से सवारी लेकर फ्लाइट कुशीनगर पहुंची है। आगामी 15 नवंबर तक सप्ताह में तीन दिन के लिये दिल्ली से कुशीनगर की फ्लाइट शुरू हुई है। प्रदीप ने कहा कि दीपावली के त्योहार के मद्देनजर दिल्ली से कुशीनगर के लिए भरपूर सवारी मिल रही है। इसके उलट दिल्ली जाने वाली सवारियों की संख्या कम है।
गौरतलब है कि पर्यटन स्थली कुशीनगर में पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 20 अक्तूबर को जनदवासियों के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट का तोहफा दिया था। इसके बाद दिल्ली के लिए हवाई यात्रा शुरू हुई। विमानन कंपनी ने दिल्ली से कुशीनगर चलने वाली हवाई सेवा पिछले गत अक्तूबर से बंद कर दी थी। कंपनी ने 15 दिन के लिए उड़ान स्थगित करने का एलान किया था।
शनिवार को दोपहर तीन बजे दिल्ली से 80 सीटर स्पाइटजेट विमान सवारी लेकर कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा। इन सवारियों में अधिकांश सवारी कुशीनगर, देवरिया एवं महराजगंज के अलावा बिहार के यात्रा भी शामिल थे। फ्लाइट उतरने के एक घंटा बाद सवारी लेकर प्लेन दिल्ली के लिए रवाना हुआ। अब कंपनी ने एेलान किया है कि अबसे एक महीने तक सप्ताह में केवल तीन दिन ही इस उड़ान की सेवायें मिलेंगी। बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को दिल्ली से कुशीनगर की फ्लाइट चलेगी।
इसेस पहले सप्ताह में छह दिन उड़ान होती थी। कंपनी ने इस रूट पर यात्रियों की कमी को सेवा में कटौती की वजह बतायी है। विमानन कंपनी आगामी 15 नवंबर के बाद नया शिड्यूल जारी करेगी।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button